Intezari Lyrics – Article 15: This song belongs to the Bollywood movie Article 15 features is a 2019 Upcoming Police crime drama Bollywood movie and The film stars Ayushmann Khurrana, Isha Talwar, Sayani Gupta, Kumud Mishra, and Manoj Pahwa have played the lead roles in this movie.
Also, Watch Top rated movies:
Intezari Unplugged Song Lyrics
आ ना, आ भी जा ना, इंतज़ारी है तेरी
ले जा, जो रिश्तों की रेज़गारी है तेरी
वो जो हम रोए साथ थे
भीगे दिन और रात थे
खारे-खारे पानी की कहानी वो लेजा ना
आ ना, आ भी जा ना, इंतज़ारी है तेरी
ले जा, जो रिश्तों की रेज़गारी है तेरी
दाँत काटे, संग बाँटे
खट्टे-मीठे का मज़ा है
ज़बाँ पे अब भी ताज़ा, साथिया
चाँद देखो था जो हमने चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तन्हा, साथिया?
दाँत काटे, संग बाँटे
खट्टे-मीठे का मज़ा है
ज़बाँ पे अब भी ताज़ा, साथिया
चाँद देखो था जो हमने चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तन्हा, साथिया?
कभी यूँ ही ਤੱਕਨਾ तुझे, यूँ ही देखना
कभी बैठे-बैठे यूँ ही तुझे सोचना
वो पल क़रार के
वो जो थे लम्हें प्यार के
उन्हें मेरे ख़्वाबों से
खयालों से ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना, इंतज़ारी है तेरी
ले जा, जो रिश्तों की रेज़गारी है तेरी
दाँत काटे, संग बाँटे
खट्टे-मीठे का मज़ा है
ज़बाँ पे अब भी ताज़ा, साथिया
चाँद देखो था जो हमने चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तन्हा, साथिया?
दाँत काटे, संग बाँटे
खट्टे-मीठे का मज़ा है
ज़बाँ पे अब भी ताज़ा, साथिया
चाँद देखो था जो हमने चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तन्हा, साथिया?